मलेशियन एयरलाइंस के विमान एमएच 370 छह महीने पहले अपनी नियमित उड़ान के दौरान लापता हो गया था. इसके बाद कई देशों ने हफ्तों तक इस विमान की खोज की थी. लेकिन अब तक विमान के सुराग नही मिलने के बाद मलेशिया ने जी ओ फिनिक्‍स जहाज से जहाज को खोजने के लिए अनुबंध किया है.


20 दिनों तक खोज करेगा जी ओ फिनिक्समलेशिया के साथ कांट्रेक्ट के चलते जी ओ फिनिक्स जहाज वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के कोस्ट से दूर समुद्र के एक निश्चित क्षेत्र से अपनी खोज शुरू करेगा. इस क्षेत्र को एमएच 370 के नए खोज क्षेत्र के रूप में चिन्हित किया गया है. गौरतलब है कि यह जहाज इस समुद्री क्षेत्र में लगभग 20 दिनों तक खोज अभियान जारी रखेगा. हालांकि सप्लाई की जरूरत पड़ने पर जहाज ऑस्ट्रेलिया के फ्रीमैंटल शहर में लंगर डालेगा. दूसरा जहाज भी तैयारएमएच 370 के खोज अभियान में कोई कमी ना पड़े इसलिए जी ओ फिनिक्स के फ्रीमैंटल में लंगर डालने के बाद फर्गो डिस्कवरी खोज कार्य शुरू करेगा. गौरतलब है कि फर्गो डिस्कवरी के थर्सडे को फ्रीमैंटल पहुचने की उम्मीद है. इसलिए यह जहाज भी अक्टूबर लास्ट वीक तक एमएच 370 को ढूढ़ने में लग जाएगा.


सैटेलाइट ने बताया कि पानी में गया जहाज

इस मामले में सैटेलाइट इमेजों और सर्वेक्षणों का अध्ययन किया गया है. इन अध्ययनो से यह पता चलता है कि एमएच 370 आठ मार्च को संपर्क टूटने के बाद हिंद महासागर के दक्षिणी क्षेत्र में जा सकता है. इसलिए इसी क्षेत्र में मलेशिया ने अपनी खोज जारी रखने का फैसला किया है. गौरतलब है कि वृहद खोज अभियान के बाद भी इस यान को कोई अवशेष नही मिला है.Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra