काफी दिनों से माइक्रोमैक्स के एंड्रॉइड डिवाइस को लेकर स्मार्टफोन मार्केट में काफी बज था. आखिरकारक सारी अटकलों को खत्म करते हुए माइक्रोमैक्स ने अपना लेटेस्ट एंड्रॉइड स्मार्टफोन Canvas Nitro लांच कर दिया है. जानिए क्या हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस.


डिस्प्ले, ओएस और प्रोसेसरCanvas Nitro एक डुअल सिम स्मार्टफोन है. इसका पांच इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है. Canvas Nitro का बैक पार्ट ब्लैक लेदर से कवर्ड है. 1.7GHz मीडियाटेक ऑक्टाकोर प्रोसेसर और दो जीबी रैम है. इसके अलावा आठ जीबी इंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपैंड किया जा सकता है. यह एंड्रॉइड किटकैट 4.4 ओएस पावर्ड स्मार्टफोन है. कैमरा, कनेक्टिविटी और बैट्रीइसमें 13 मेगापिक्सेल रियर कैमरा विद एलईडी फ्लैश और पांच मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है. यानी कैमरे की लिहाज से Canvas Nitro से एक अच्छा स्मार्टफोन है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस के लिए इसमें 3जी, वाईफाई और ब्लूटूथ है. 2,500mAh की बैट्री है जोकि 10 घंटे का टॉकटाइम और 320 घंटे का स्टैंडबाई टाइम देगी. इसकी कीमत 12,990 रुपये है और यह स्नैपडील पर अवेलेबल है. Canvas Nitro मोटरोला के Moto G2  के साथ कंपीट करती नजर आ रहा है.
Micromax Canvas Nitro specifications
Display- 5 inches HD IPSOS- android kitkat 4.4Processor- 1.7GHz  mediatek octa coreRAM and memory- 2GB RAM and 8 GB memory(expandable via micro SD card)Camera- 13 MP with LED flash, 5 MP front cameraConectivity- 3G,WiFi,BluetoothBattery- 2,500mAhPrice- 12,990 rs at snapdealHindi News from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra