खबर है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श को 26 दिसंबर से शुरू होने जा रही सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच से चोट के चलते बाहर होना पड़ा है. उनकी जगह 13 सदस्‍यीय टीम में खेलने के लिए बल्लेबाज जोए बर्न्स को शामिल किया गया है.

क्या कहना है चयन समिति का
इसको लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा है कि राष्ट्रीय चयन समिति ने बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए बर्न्स को चुनने का हैरानीभरा फैसला किया है. ऐसे में कोच डेरेन लीमैन ने कहा है कि उन्हें इसको लेकर पूरा विश्वास है कि डेविड वॉर्नर का चोटिल अंगूठा मैच से पहले तक ठीक हो जाएगा.
एक से छह तक के बीच खेल सकते हैं बर्न्स
बताया जा रहा है कि जो बर्न्स एक से लेकर छह तक किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. इससे उनके पास विकल्प भी मौजूद रहेंगे. बर्न्स को शैफील्ड शील्ड में उनके शानदार प्रदर्शन का तोहफा दिया गया है. इसमें उन्होंने 55 की औसत से 439 रन बनाए हैं. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अब तक 42.54 की औसत से 2978 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम पर एक नजर   
वहीं बर्न्स ने कहा है कि जब से उन्हें यह खबर मिली है, तब से उनके पांव जमीं पर नहीं हैं. यह उनके लिये क्रिसमस का सर्वश्रेष्ठ तोहफा है. तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, क्रिस रोजर्स, शेन वॉटसन, शॉन मार्श, जोए बर्न्स, ब्रैड हैडिन, मिचेल जॉनसन, मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड, रेयान हैरिस, पीटर सिडल शामिल हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma