आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर आरोप लगाएं हैं कि गुजरात का सच जगजाहिर ना हो इसलिए वेबसाइट से आर्थिक आंकड़ों को हटाया गया है.


कहीं लोगों को पता ना चल जाए सचआम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है कि उनकी सरकार अपनी वेबसाइट से आर्थिक आंकड़ों को हटा रही है. केजरीवाल का कहना है कि मोदी सरकार ऐसा इसलिए कर रही है ताकि लोगों को गुजरात की सच्चाई और यहां के विकास का सच के बारे में पता न चल सके.मीडिया को भी बनाया निशाना


केजरीवाल ने इस मुद्दे पर मोदी के साथ-साथ मीडिया पर भी निशाना साधा. उनका आरोप है कि मीडिया ने इस खबर को नहीं दिखाया. एक बार फिर से गुजरात के विकास मॉडल को खारिज करते हुए केजरीवाल ने मोदी से इससे रिलेटड सवाल भी किया है कि आखिर उनकी सरकार आंकड़ों में संशोधन क्यों कर रही है? केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैंने सुना है कि गुजरात सरकार अपनी वेबसाइट से सभी आर्थिक आंकड़े हटा रही है. क्यों? ताकि कोई उसकी सच्चाई नहीं जान सके.60 हजार छोटे-मध्यम उद्योग तोड़ चुके हैं दम

रिपोर्ट के मुताबिक, गुजरात सरकार ने अपनी वेबसाइट पर सरकारी आर्थिक आंकड़ों तक पहुंच को रोक दिया था, लेकिन बाद में कुछ हद तक इसको बहाल कर दिया गया. केजरीवाल ने दावा किया है कि मोदी के गुजरात विकास का दावा पूरी तरह से हवा-हवाई है. इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही है. उन्होंने कहा कि राज्य में करीब 60 हजार छोटे और मध्यम उद्योग दम तोड़ चुके हैं.Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma