मोदी सरकार जल्‍द ही अपना छह महीने का 'रिपोर्ट कार्ड' पेश करने का मूड बना रही है. इसको लेकर प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रियों को निर्देश भी दे दिए हैं. निर्देश्‍ा ये है कि सभी मंत्री अपने कामकाम और उपलब्धियों का ब्‍यौरा इस महीने के आखिर तक दे दें. खबर ये भी है कि 25 दिसंबर को सरकार ये रिपोर्ट कार्ड जारी कर सकती है. इस दिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है और सरकार इस दिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाने की तैयारी कर रही है.

क्या है जानकारी
अलग-अलग मंत्रालयों की ओर से बनाई जा रही छह महीने की रिपोर्ट में ‘जनधन योजना’, ‘मेक इन इंडिया अभियान’ और ‘किसान विकास पत्र’ सहित अन्य  योजनाओं का उल्लेख भी किया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो मंत्रालयों को ई-बुकलेट और वीडियो क्लिप के रूप में अपनी उपलब्धियों का ब्यौरा देने के लिए महीने के अंत तक का समय दिया गया है. हालांकि सरकार ने अभी तक इस बात का निर्णय नहीं किया है कि देश के सामने अपने छह महीने की उपलब्धियों को किस तरह से पेश किया जाएगा, लेकिन जमीनी स्तर पर व्यापक प्रचार पर पूरी तरह से जोर दिया जाएगा.
भाजपा के लिए जरूरी है उपलब्धियों को उजागर करना
वहीं एक और सूत्र ने यह भी जानकारी दी है कि अभी तक यह निर्णय ही नहीं किया गया है कि सरकार संवाददाता सम्मेलन करेगी या सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर अपनी उपलब्धियों का बखान करेगी, लेकिन मंत्रियों और सांसदों से यह कहा गया है कि अपने संसदीय क्षेत्रों में बुकलेट का व्यापक प्रसार करवाएं, ताकि जमीनी स्तर पर सरकार की नीतियों के बारे में पूरी तरह से जानकारी दी जा सके. सरकार की उपलब्धियों को उजागर करना भाजपा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि कई राज्यों में विधानसभा चुनाव और उपचुनाव दोनो ही होने को हैं.
100 दिन पूरे होने पर किए थे सम्मेलन
वहीं इससे पहले कार्यालय में 100 दिन पूरे होने पर पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने कई संवाददाता सम्मेलन भी किए थे. इतना ही नहीं विभिन्न सामाजिक एवं आर्थिक सेक्टर में उपलब्धियों को उजागर करने के लिए पार्टी की ओर से कई तरह के समारोह भी आयोजित कराए गए थे.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma