मॉनसून अपने जल्वे भिखेरने लगा है. इसके साथ ही शुरु होती है मार्केट में सेल्स और ऑफर्स की बारिश. ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन तक मॉनसून सेल के बादल छाने लगते हैं. ऑफर के इन बादलों से अपनी झोली में बेहतर डील्स की बारिश का मजा लेने से आप भी मत चूकिए.


देश भर में रिटेल ब्रैंड्स ने शुरू किया मॉनसून सेलपिंग के शौकीनों के लिए खुशखबरी ये है कि देश भर के सभी रिटेल ब्रांड्स ने अपनी सेल शुरू कर दी है. हालांकि इस बार सेल करीब दो हफ्ते पहले खत्म हो जाएगी.50 परसेंट तक डिस्काउंट!
शॉपर्स स्टॉप, लाइफस्टाइल और सेंट्रल मॉल्स में रौनक छा गई है. इन दिनों लोगों की आवाजाही बढ़ गई है. वजह है इन रिटेल ब्रैंड्स में शुरू हो गई है सेल.  यहां 50 परसेंट तक के डिस्काउंट पर शॉपिंग का लुत्फ उठाया जा सकता है. इस बार देश के सभी रिटेलर्स ने जुलाई के पहले हफ्ते में ही सेल लगा दी है. ये सेल ऑफर्स नॉर्मल सीजन के करीब दो हफ्ते पहले खत्म भी हो जाएगा. सभी रिटेलर्स ने इस बार सेल शुरू कर दी है. लेकिन इस बार सेल अगस्त के पहले हफ्ते में खत्म हो जाएगी, यह फैसला सभी रिटेलर्स का है. लेकिन डिस्काउंट अभी से 50 फीसदी तक देना शुरू कर दिया है.अच्छा रहेगा कारोबार


आम तौर पर मॉनसून सीजन सेल में 40 से 50 फीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर किया जाता है लेकिन इस बार शुरू से ही 50 फीसदी तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. ऐसे में रिटेलर्स को उम्मीद है कि सेल जल्दी खत्म होने के बावजूद सीजन में कारोबार अच्छा होगा.10-15 परसेंट तक डिसकाउंट रहेगा जारीदेश की इकोनॉमी की हालत सुधरने की उम्मीद में, देश के सभी बड़े ब्रांड प्रोड्यूसर्स ने मिलकर यह फैसला किया है कि इस बार लम्बे समय तक डिस्काउंटेड रेट पर कपडे़ नहीं बेचेंगे. लेकिन रिटेलर्स की समस्या यह है कि उनके पास काफी स्टॉक पड़ा है जो उन्हें क्लीयर करना है. इसलिए 50 फीसदी तक की डिस्काउंट तो अभी से यह लोग ऑफर कर रहे हैं. हो सकता है कि आनेवाले दिनों में 10 से 15 फीसदी और डिस्काउंट आप को लंबे समय तक मिलता रहे.

Posted By: Shweta Mishra