पास होते-होते एक बार फ‍िर फंस गई डेरा सच्‍चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फ‍िल्‍म 'मैसेंजर ऑफ गॉड'. बताया जा रहा है कि आज रविवार को फ‍िल्‍म को रिलीज किया जाना था लेकिन अब फ‍िल्‍म आज भी रिलीज नहीं होगी. सेंसर बोर्ड से जुड़ी ट्रिब्‍यूनल ने MSG को क्‍लीयरेंस तो दे दी लेकिन इस पूरे मामले में नया मोड़ उस समय आ गया जब बोर्ड की अध्‍यक्ष लीला सैमसन ने पद से इस्‍तीफा दे दिया.

मामला तब और खिंचा जब...
लीला सैमसन के इस्तीफा देने के बाद बोर्ड के आठ और सदस्यों ने शनिवार को सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया. इन्ही सब विवादों से घिरे होने के कारण फिल्म को अभी तक सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं मिल सका है. इसके बावजूद राम रहीम और उनके समर्थकों को अभी भी इस बात की उम्मीद है कि फिल्म को सोमवार तक सर्टिफिकेट जरूर मिल जायेगा. इसके बाद भी अगर ऐसा नहीं होता है तो सोमवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वे सभी अपना-अपना पक्ष जरूर रखेंगे.
क्या है पंजाब सरकार की राय
इस पूरे मामले को लेकर पंजाब सरकार ने कानून-व्यवस्था खराब होने का हवाला दिया है. ऐसा करते हुये यहां सरकार ने MSG के रिलीज होने पर बैन लगा दिया है. इतना ही नहीं हरियाणा में भी फिल्म को बैन करने की मांग तेजी के साथ उठी है. इन्हीं के साथ नेशनल लोक दल (आईएनएलडी) इस फिल्म के विरोध में लगातार प्रदर्शन कर रही है. गुड़गांव में भी फिल्म के प्रीमियर पर जमकर हंगामा हुआ. ऐसे ही हंगामे के बारे में सोचते हुये पंजाब सरकार ने फिल्म को रिलीज न करने का फैसला लिया है.  
आगे देखें, होता है क्या
गौरतलब है कि फिल्म MSG की रिलीज डेट पहले 16 जनवरी रखी गई थी. इसके बाद खबर सुनने को मिली कि फिल्म को 18 या फिर 23 जनवरी को रिलीज किया जा सकता है. अब आखिर में सिर्फ यही कहा जा सकता है कि 16 और 18 जनवरी को तो यह फिल्म रिलीज नहीं हो सकी, देखते हैं कि 23 तारीख को यह फिल्म रिलीज हो सकती है या नहीं.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma