इंतजार की घड़ी आखिरकार खत्म होने वाली है. मुंबई मेट्रो का बहुप्रतिक्षित प्रोजेक्ट कल से शुरू होने जा रहा है. कल से मुंबई के लोगों को मेट्रो रेल में सफर करने की सुविधा मिलने जा रही है.


रविवार को मुंबई मेट्रो के पहले फेज में वर्सोवा से घाटकोपर के बीच सेवा शुरु की जाएगी. वर्सोवा से घाटकोपर के बीच की दूरी 11 किलोमीटर है, जिसे मेट्रो लगभग 21 मिनट में तय करेगी.मुंबई मेट्रो सुबह के 5:30 से रात के 12 बजे तक लोगों को उनके अल्पकालिक गंतव्य तक पहुंचाएगी. हर चार मिनट पर एक मेट्रो चलेगी. किराया 8 रुपये से 23 रुपये के बीच रखी गई है.मुंबई की पहली मेट्रो वर्सोवा से घाटकोपर के बीच एक दिन में 200 से ज्यादा फेरे लगाएगी. मुंबई मेट्रो में करीब 1500 लोग सफर कर सकते हैं.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari