युवराज आस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच से इंडियन टीम में अपनी धमाकेदार वापसी के बाद भी दुखी हैं. आखिर उनके इस दुख का राज क्‍या है.


खुश होऊं या दुखीमुझे समझ में नहीं आ रहा है कि अपनी वापसी और जीत पर खुश होऊं या सचिन तेंदुलकर के संन्यास की खबर से दुखी. यह कहना है कि  मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में पहुंचे युवराज सिंह का. इस दौरान युवी के चेहरे पर सचिन के संन्यास का दुख साफ नजर आ रहा था. उन्होंने कहा कि सचिन महान क्रिकेटर ही नहीं बल्कि अच्छे इंसान भी हैं.जगह भर पाना असंभव
यह पूरे भारत के लिए भावनात्मक समय है. वह क्रिकेट के ब्रांड एंबेसडर हैं. वह ग्रेट सचिन तेंदुलकर हैं. उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है. विशेषकर विश्व कप जीतने की यात्रा के समय उनसे मैंने काफी सीखा. तकनीक के हिसाब से वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज. सचिन भगवान का अवतार हैं और उनकी जगह भर पाना असंभव है. आज की पारी सचिन को समर्पित करता हूं. मैं चाहता हूं कि वह दस साल और खेलें. उनकी जगह कोई नहीं ले सकता.

Posted By: Subhesh Sharma