अमेठी क्षेत्र में गौरीगंज से सटे एक बड़े मैदान में भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली का आयोजन हो रहा है.


एकदम जलसे का माहौल है. ढोल नगाड़े बज रहे हैं.मंच के ठीक पीछे एक अस्थायी हैलीपैड बनाया गया है. पूरे रैली स्थल पर एससीडी के कम से कम ऐसे 10 विशाल स्क्रीन लगाए गए हैं जिस पर मोदी के बारे में छोटी छोटी क्लिप्स दिखाई जा रही हैं.प्रदेश भारतीय जनता पार्टी और कई बड़े राष्ट्रीय नेता पिछले दो दिनों से अमेठी में मोदी की सोमवार को होने वाली रैली को सफल बनाने में जुटे रहे.सोमवार सुबह से ही हजारों लोगों का हुजूम बसों, ट्रैक्टरों और जीपों में भरकर रैली स्थल पर इकट्ठा होना शुरू हो गया था.आस-पड़ोस के जिलेप्रदेश के चुनाव प्रभारी और मोदी के खास अमित शाह और प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी की निगरानी में सारे इंतजाम करवाए गए हैं.


वैसे ये बात आश्चर्यजनक है कि वरूण गांधी, जो पास के सुल्तानपुर से उम्मीदवार हैं, अभी तक अनुपस्थित हैं. जबकि अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी रैली के लिए जुट रहे लोगों से मिल रही हैं.निश्चित तौर पर इस रैली से मोदी और भाजपा देश भर में एक संकेत देने की कोशिश कर रहे हैं कि वो गांधी परिवार के गढ़ अमेठी में भी अपनी ताकत आजमा सकते हैं.

खास बात ये है कि रैली में महिलाएं काफी संख्या में दिख रही हैं. आमतौर पर इस क्षेत्र की रैलियो में, खराब मौसम या गर्मी के बीच महिलाओं की कम भागीदारी होती रही है.हालांकि उनमें से ज्यादातर को ये नहीं पता है कि गुजरात में किस तरह का कथित विकास हो रहा है.रैली में आए कुछ लोगों का निजी मत है कि यहां पर इस तरह की विशालकाय रैली सोनिया गांधी की भी नहीं हुई.

Posted By: Subhesh Sharma