बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी इस बार के लोकसभा इलेक्शंस में सबसे बड़ी टक्कर मानी जा रही वाराणसी सीट के लिए थर्सडे को अपना नामांकन भरने जा रहे हैं. साथ ही उनके इस नामांकन को स्पेशल बनाने के लिए अभी से तैयारियां शुरु की जा रही है.


भव्य बनाने की कोशिशबीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी का मोस्ट अवेटिंग नामांकन थर्सडे को भरेंगे. मोदी का वाराणसी में नामांकन भरना तय होने के साथ ही इसे भव्य बनाने की हर कोशिश शुरू हो गई है. प्रस्तावकों के चयन से लेकर नामांकन जुलूस तक को स्पेशल बनाने की कोशिश की जा रही है. उम्मीद है जुलूस के समय मोदी खुली जीप में सवार होंगे. इस बाबत सनडे को बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अमित शाह व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने तैयारियों का जायजा लिया. हर धर्म के लोग होंगे शामिल
बैठक में तय किया गया कि जुलूस में काशी के हर धर्म के लोग शामिल होंगे. नामांकन से पहले नरेंद्र मोदी, पंडित मदन मोहन मालवीय व सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करेंगे. चुनाव संचालन समिति के प्रभारी अशोक धवन के अनुसार 24 अप्रैल को मलदहिया स्थित सरदार पटेल के प्रतिमा स्थल से नामांकन जुलूस, रोड शो के रूप में सुबह नौ बजे शुरू होगा. मोदी खुली जीप में सवार होंगे. जुलूस तेलियाबाग, अंधरापुल के रास्ते कैंट स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा तक जाएगा. वहां नमो कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma