भारत में महिला अधिकारी की पैरवी एवं सुरक्षा के लिए बनाया गया राष्‍ट्रीय महिला आयोग ने हाल ही में प्रॉस्‍टीट्यूशन यानि वैश्‍यावृत्ति से जुड़ी रिपोर्ट सौंपने की बात कही है. इस रिपोर्ट में वैश्‍यावृत्ति को कानूनी रूप से मान्‍यता दिलाने की बात होने की उम्‍मीद है.


8 नवंबर को आएगी रिपोर्टराष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने कहा कि आयोग आगामी आठ नवंबर तक वैश्यावृत्ति पर अपनी रिपोर्ट पेश करेगा. आयोग यह रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित पैनल को देगा. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने साल 2010 में सैक्स वर्कर्स के पुर्नवास से जुड़ी याचिका की सुनवाई के दौरान इस पैनल को गठित किया था. महिला आयोग को शामिल होने का आदेशइस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय महिला आयोग को पैनल मीटिंग में शामिल होने का आदेश दिया था. कोर्ट ने यह आदेश 24 अगस्त 2011 को पारित किया था. गौरतलब है कि वैश्यावृत्ति को लीगलाइज करने की बात कई समाज सेवी संस्थाओं ने उठाई है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra