जापानी कार निर्माता निसान ने भारतीय बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए अनोखा दांव खेला है. कंपनी ने भारत में कारों की बिक्री ऑनलाइन करने का फैसला किया है. वह अब अपनी सभी कारों को इंटरनेट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी. घरेलू बाजार में ऐसा करने वाली यह पहली कंपनी होगी.


कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि उपभोक्ता क्रेडिट कार्ड के जरिये ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे. इसके बाद उनका नजदीकी डीलर उपभोक्ता को तय समय पर कार लेने के लिए बुलाएगा. निसान की नेशनल सेल्स कंपनी होवर ऑटोमोटिव इंडिया के डायरेक्टर (मार्केटिंग) नितिश टिपणिस ने बताया कि इंटरनेट की दखल देश में काफी बढ़ गई है. ज्यादातर उपभोक्ता कार खरीद का निर्णय लेने से पहले इंटरनेट पर पड़ताल करते हैं. वे वेबसाइटों पर जाकर विभिन्न कंपनियों की कारों की तुलना करते हैं. इसके बाद खरीद का आखिरी निर्णय लेते हैं. इसलिए हम खरीद प्रक्रिया को आसान और तेज बनाने का निर्णय ले रहे हैं.
नितिश ने बताया कि हमारे इस दांव से ई-कॉमर्स उपभोक्ता भी आसानी से कंपनी की ओर आकर्षित हो रहे हैं. देश में वैसे भी ई-कॉमर्स का चलन बढ़ता जा रहा है. ऑनलाइन बुकिंग पर कंपनी उपभोक्ताओं को आकर्षक ऑफर भी देगी. अभी तक देश में मारुति सुजुकी और हुंडई सहित सभी बड़ी कंपनियां इंटरनेट के जरिये केवल उपभोक्ताओं के सवालों का जवाब देती हैं. इसके बाद में ऑनलाइन तरीकों से की गई पूछताछ को डीलरशिप नेटवर्क के जरिये निपटाते हैं.Hindi news from Business news desk, inextliveHindi news from Lifestyle News Desk, inextlive

Posted By: Surabhi Yadav