आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग टीम की गेंदबाजी को लेकर चिंतित नहीं हैं.


आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को भले ही कीनिया के खिलाफ विश्व कप ग्रुप ए मैच में यहां काफी जूझना पड़ा हो लेकिन कप्तान रिकी पोंटिंग का कहना है कि वह अपनी टीम की गेंदबाजी फार्म से चिंतित नहीं हैं. आस्ट्रेलिया ने कल कीनिया को लीग मैच में हराया था लेकिन आस्ट्रेलियाई गेंदबाज कमजोर माने जाने वाली इस टीम के सभी बल्लेबाजों को आउट तक नहीं कर पाए. कीनिया के जो छह विकेट गिरे उसमें से तीन खिलाड़ी रन आउट हुए थे.पोंटिंग ने हालांकि कहा कि वह गेंदबाजी के बारे में बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं और उन्होंने 325 रन के विशाल लक्ष्य की चुनौती स्वीकारने वाले कीनियाई बल्लेबाजों की प्रशंसा की.
पोंटिंग ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने आज अपना काम अच्छी तरह से किया। जाहिर तौर पर हम थोड़ा सुस्त थे. हमारी गेंदबाजी ठीक थी और बीच के ओवरों में संभवत: कुछ ज्यादा जोश की जरूरत है. मै कहना चाहूंगा कि कीनियाई खिलाड़ियों का बल्लेबाजी प्रदर्शन शानदार रहा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं कि मैच में मैं कुछ और विकेट लेना चाहता. लेकिन मैं बहुत निराश नहीं हूं. टास जीतकर पहले गेंदबाजी करना भी हमारे लिए अच्छा विकल्प होता लेकिन हमें बल्लेबाजी के अच्छे अभ्यास की जरूरत थी."

Posted By: Divyanshu Bhard