जम्‍मू-कश्‍मीर में बाढ़ के चलते सब्जियों और अनरज के दाम आसमान छू रहे हैं. लेकिन दूसरी तरफ घाटी में मुर्गा और मटन के दामों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में लोग सस्‍ते चिकन और मटन का लुत्‍फ उठाने में पीछे नही हट रहे हैं.


घाटी में सस्ता हुआ मुर्गा-मटनजम्मू कश्मीर में बाढ़ आने से मुर्गा और मटन के दामों में भारी गिरावट देखने को मिली है. बाढ़ के चलते राज्य भर में शादी समारोहों का आयोजन रद हो गया है जिसके चलते मुर्गा और मटन की खपत कम होने के साथ ही एक्स्ट्रा स्टॉक इकठ्ठा हो गया है. उल्लेखनीय है कि श्रीनगर के सौरा इलाके में चिकन 50 रुपये किलो के दाम पर मिल रहा है जबकि यह इलाका बाढ़ पीड़ितों से पीड़ितों से भरा हुआ है. लोकल दुकानदारों का कहना है कि शादियां रद होने से उनके पास भेड़, बकरों और मुर्गों का एक्स्ट्रा स्टॉक इकठ्ठा हो गया है. इसके साथ ही यह पता चला है कि यह दुकानदार अपने स्टॉक को सस्ते में इसलिए बेच रहे हैं क्योंकि स्टॉक को रोककर रखने से जानवरों को चारा खिलानें में पैसे खर्च करने पड़ते हैं. लोग उड़ा रहे सस्ते चिकन के मजे
एक पॉल्ट्री डीलर अब्दुल रहमान ने कहा कि उनकी दुकान पर चिकन खरीदने वालों की भीड़ लगी रहती है. इसका कारण चिकन का सस्ते दामों में अवेलेबल होना है. रहमान का कहना है कि चिकन को सस्ते में बेचने से हमें कुछ रकम मिल जाएगी वहीं आपदाग्रस्त लोगों को खाद्य सामग्री की कमी का सामना नही करना पड़ेगा. गौरतलब है कि जो चिकन 360 रुपये किलो बिक रहा था वही चिकन अब 300 रुपये में बिक रहा है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra