भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में चुनाव आयोग ने बुधवार को नोटिस जारी किया है. मोदी को कांग्रेस के चुनाव चिह्न को खूनी पंजा कहने पर नोटिस जारी कर 16 नवंबर शाम पांच बजे तक जवाब देने को कहा गया है.


कांग्रेस के चुनाव चिह्न को कहा खूनी पंजागौरतलब है कि मोदी ने एक चुनावी सभा में कांग्रेस के चुनाव चिह्न पंजे को खूनी पंजा कहते हुए लोगों से इससे सावधान रहने को कहा था. इसके बाद कांग्रेस के नेताओं ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की थी. इससे पहले कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी चुनाव आयोग ने चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा था.राहुल के जवाब से चुनाव आयोग संतुष्ट नहींबताया गया है राहुल गांधी ने नोटिस का जो जवाब दिया है उससे चुनाव आयोग संतुष्ट नहीं है. इस बार चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर हमला करने में अपनी हदों को पार कर रही हैं, लेकिन चुनाव आयोग की इनपर कड़ी नजर हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh