खबर है कि अनुराग कश्‍यप की आने वाली अगली फ‍िल्‍म 'धूमकेतु' को अब मदद की दरकार है. दरअसल फ‍िल्‍म का जरूरत है प्रॉड्यूसर की. कम बजट के कारण फ‍िल्‍म पूरी होने के बाद भी रिलीज होने के इंतजार में लटकी पड़ी है. अनुराग भी इस समय इस दुविधा में हैं कि फ‍िल्‍म को पूरा करने के बाद अब दर्शकों के सामने कैसे लाया जाए.

क्या है मामला
बताया जा रहा है कि निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप की फैंटम फिल्म्स ने पिछले कुछ सालों में कई कम बजट की फिल्में बनाईं हैं, लेकिन उन्हें बड़े पर्दे पर रिलीज करने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ताजा खबरों की मानें तो नवाजुद्दीन सिद्दकी अभिनीत 'घूमकेतु' के लिए एक प्रोडक्शन पार्टनर की तलाश की जा रही है, क्योंकि डिस्ट्रिब्यूटरों ने फिल्म को रिलीज करने से इंकार कर दिया है.
फिल्म को तलाश है प्रोडक्शन पार्टनर की
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, 'फिल्म की शूटिंग बहुत पहले ही खत्म हो चुकी है, लेकिन फिल्म के रिलीज होने में कई दिक्कतें आ रही हैं. कोई भी इस फिल्म को रिलीज करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. इसलिए वे किसी बड़े प्रोडक्शन हाउस की तलाश कर रहे हैं, जो इसे रिलीज कराने में उनकी मदद कर सके.' बताया जा रहा है कि अनुराग की हालिया फिल्म 'अग्ली' के सामने भी इसी तरह की दिक्कतें आईं थीं. तब डीएआर मोशन फिल्म्स के सहयोग से पिछले सप्ताह फिल्म 'अग्ली' रिलीज हो सकी. हालांकि इस पर भी अनुराग कश्यप की तरफ से कोई टिप्पणी नहीं आ सकी है.
'अग्ली' को मिली थी काफी सराहना
इतना ही नहीं फिल्म 'अग्ली' को लेकर यह चर्चा भी थी कि फिल्म रिलीज होने से पहले ही लीक हो चुकी थी. इसका कारण भी फिल्म का पर्दे तक देरी से आना था. यह वही फिल्म है जिसे पिछले साल कांस फेस्टिवल में और इस साल न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल में बेहद सराहना मिली है. सूत्रों के मुताबिक खबर थी कि यह फ़िल्म रिलीज होने से पहले ही इंटरनेट पर आ चुकी थी. ऐसे में कई लोगों ने इसे पहले ही डाउनलोड कर लिया था. कहीं ऐसा ही अनुराग इस फिल्म 'धूमकेतु' के साथ भी न हो जाए.

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma