ऑनलाइन ट्रेवल कंपनी मेकमाईट्रिप ने हिंदी बेल्‍ट में रहने वाले ग्राहकों की सुविधा का ध्‍यान रखते हुए अब हिंदी में भी टिकट बुकिंग सुविधा देना शुरू की है. इस सुविधा को कंपनी की मोबाइल साइट और एप पर गुरुवार से यूज किया जा सकता है.


अब हिंदी में बुक होंगे एयर-टिकटऑनलाइन ट्रेवल कंपनी मेकमाईट्रिप ने अपनी मोबाइल वेबसाइट पर हिंदी में टिकट बुक कराने की सुविधा देना शुरू कर दिया है. इससे पहले आप सिर्फ अंग्रेजी भाषा का प्रयोग करके एयर टिकट बुक करा सकते थे. गौरतलब है कि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए कंज्यूमर को अपने मोबाइल में वेबसाइट खोलकर भाषा की सेटिंग हिंदी में बदलनी होगी. इसके बाद वे हिंदी में टिकट बुक करने की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. धड़ाधड़ डाउनलोड हो रही मोबाइल एप
मेकमाईट्रिप के मोबाइल प्रोडक्ट चीफ प्रवीण भसीन ने मोबाइल एप के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई. भसीन ने कहा कंपनी की एप एंड्रॉयड, विंडोज, आईफोन, ब्लैकबेरी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. गौरतलब है कि इन एप्स को अब तक 40 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है. इसके साथ ही भसीन ने बताया कि आने वाले दिनों में कंपनी अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी टिकट बुक कराने की सुविधा दे सकती है. इन भाषाओं में गुजराती, तेलगु, तमिल और मलयालम जैसी भाषाओं शामिल हैं. Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra