विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये भारत सरकार ने नई योजना का शुभारंभ कर दिया है. इसके तहत दिल्‍ली में ताजमहल के दीदार के लिये ई-टिकटिंग वेबसाइट की शुरुआत कर दी गई है. इसके जरिये टूरिस्‍ट अब कहीं से भी ऑनलाइन टिकट बुक करा सकेंगे और उन्‍हें लाइन लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

काफी पहले उठी थी ई-टिकटिंग की मांग
गौरतलब है कि ताजमहल दीदार के लिये ई-टिकटिंग की मांग काफी पहले से शुरु हो गई थी. कई पर्यटन संस्थायें टूरिस्टों की परेशानी का देखते हुये इस नई व्यवस्था को लागू करने की सिफारिश कर रही थीं. हालांकि अगर आंकड़ों पर गौर करें तो रोजाना करीब 15 हजार देशी और 2 हजार विदेशी पर्यटक ताजमहल को देखने आते हैं, जिसके लिये उन्हें घंटो लाइन में जूझना पड़ता है. फिलहाल पर्यटकों की इस परेशानियों का हल सरकार ने निकाल दिया है और अब वह घर बैठे ही ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं.
बार कोड व क्यूआर कोड होगा
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) ने इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के सहयोग से ताज पर ई-टिकटिंग शुरु की है. शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन मंत्री द्वारा उद्घाटन करने के साथ ही वेबसाइट ने काम करना शुरु कर दिया है. अब पर्यटक कहीं से भी टिकट को बुक करा सकेंगे. हालांकि टिकट बुक करने के बाद उन्हें इसका प्रिंट आउट निकालना होगा, जिस पर बार कोड व क्यूआर कोड अंकित होगा. इसके बाद जब आप ताज के प्रवेश द्वारा पर जायेंगे, तो वहां पर लगे स्कैनर टिकट को स्कैन करेंगे जिसके बाद पर्यटक को स्मारक में इंट्री मिल जायेगी.
1 महीने का ट्रायल
आपको बताते चलें कि ताज पर अभी 1 महीने के लिये ई-टिकट का ट्रायल किया जा रहा है. अब ऐसे में आप वेबसाइट पर सिर्फ 26 जनवरी तक ही टिकट बुक करा सकते हैं, इसके बाद यानी 27 जनवरी और उसके बाद किसी भी तारीख की टिकट अभी बुक नहीं हो पायेगी. हालांकि सरकार ने इस व्यवस्था को ट्रायल के तौर पर शुरु किया है, लेकिन अगर इस पर अच्छा रिस्पांस मिलता है तो इसे आगे स्थाई कर दिया जायेगा.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari