एटीएम से अब आप 50 रुपये भी निकाल सकेंगे. रिजर्व बैंक ने निर्देश दिया है कि हर बैंक के लिए दो तरह के नोट रखना मैनडेटरी है. अगर कोई एटीएम 500 रुपये का नोट रखता है तो उसे सौ का नोट भी रखना भी होगा. इसी तरह अगर एटीएम में 100 के नोट हैं तो 50 के भी होने चाहिए.


बैंक देंगे सिक्के भीअब बैंक आपको चेंज या सिक्के देने से भी  इन्कार नहीं कर सकेंगे. आप अपनी जरूरत के मुताबिक बैंक से खुले पैसे मांग सकते हैं. बैंकों में सिक्के देने वाली मशीन भी जल्दी ही लाने की प्लानिंग भी की जा रही है.एसबीआई एटीएम ने पचास रुपए देने की पहल कीरायपुर के एसबीआई एटीएम ने पचास रुपए देने शुरू कर दिया है. बाकी दूसरे बैंक भी इसे जल्द ही लागू करेंगे. इससे लोग अब एटीएम से उतने ही पैसे निकालेंगे जितने की उन्हें जरूरत होगी.

Posted By: Shweta Mishra