स्‍मार्टफोन की दुनिया में चाइनीज कंपनी जियाओमी दो दिन बाद एक और नया स्‍मार्ट फोन लॉन्‍च करने वाली है. अभी एमआई4 मोबाइल के लॉन्‍च हुए ज्‍यादा टाइम भी नहीं हुआ था कि कंपनी ने अपनी अगली सीरीज पेश करने जा रही है. इससे यह साफ है कि अब कंपनी एमआई4 का सक्सेसर जियाओमी एमआई5 लांच करेगी. खबरों के मुताबिक Mi5 स्‍मार्टफोन 15 जनवरी को लॉन्‍च करने वाली है.

यह एक अच्छा समय
स्मार्टफोन की दुनिया में जियाओमी ने अपार सफलता हासिल की. हाल ही में कंपनी ने एमआई4 लॉन्च किया था. जो उपभोक्ताओं के बीच खास पसंद किया गया था. कंपनी अब अपनी इस सीरीज में एक और स्मार्टफोन बीजिंग में 15 जनवरी को एक इवेंट में लॉन्च करेगी. यह कंपनी का सबसे स्लिम स्मार्टफोन है. कंपनी के फाउंडर लेई जून ने जियाओमी के ऑफिशियल पेज पर लिखा है कि Mi5 को स्टार्ट करने का यह एक अच्छा समय है. हमारे इस सबसे न्यू स्मार्टफोन के लिए इससे अच्छा समय कोई और नहीं हो सकता है. इसके लिए कंपनी ने दोपहर 2 बजे का कार्यक्रम रखा है. खबरें यह भी आ रही है कि कंपनी ने अभी इस यह क्िलयर नहीं किया कि कौन सा स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. कंपनी एमआई5 या फिर एमआईपैड2 टेबलेट भी लॉन्च कर सकती है.

 

एमआईपैड2 लॉन्च की लॉचिंग
ऑनलाइन खबरों पर भरोसा करें तो उनके मुताबिक भी कंपनी एमआईपैड2 लॉन्च करेगी. यह रेडमी नोट का अहसास कराएगा. इसने रेडिमी नोट2 के लुक को आब्जर्व किया गया है. रेडिमी नोट टू में 5.7 इंच की डिस्प्ले दी गयी है. इसे 720p प्रासेसर पर अपग्रेड किया गया. इसकी सबसे खास बात तो यह थी कि यह कर्व बॉडी ग्लास वाला स्मार्टफोन है. इसमें 306 GPU और 2GB तक की रैम दी गयी है. इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि  यह MIUI 6 की तरह काम करेगा. इसके अलावा यह क्वाड बैंड जीएसएम, क्वाड बैंड WCDMA थ्री जी और एलटीई एफडीडी 1800/2100/2600 बैंड्स पर होगा. वहीं कुछ लोगों का अनुमान है कि इसमें रियर कैमरा 13MP  डुअल एलईडी सिस्टम के साथ और फ्रंड कैमरा 5MP तक होगा. इसकी बैटरी 3,600 mAh की होगी.

एमआई5 सबसे स्िलम स्मार्टफोन
वहीं  एमआई 5 के लिए कहा जा रहा है कि जियाओमी एमआई5 की मोटाई महज 5.1 एमएम है. सूत्रों के मुताबिक भारत में इस फोन की कीमत 20 हजार से कम होगी तथा इसकी सीधी टक्कर जिओनी एलाइफ एस5.1 से होगी.कंपनी इसमें 5.2 इंच की क्वॉड एचडी डिस्पले 1440*2560 पिक्सल रेजोल्युशन के साथ देगी इसमें स्नैपड्रेगन 810 अथवा 805 प्रोसेसर और कम से कम 8 जीबी इंटरनल मेमोरी दी जा रही है. इस फोन का कैमरा भी काफी शानदार है. इसमें 20 मेगापिक्सल कैमरा पीछे तरफ दिया जा रहा है. इसमें आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल कैमरा दिया जा रहा है.

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh