उत्‍तराखंड के रुड़की में शनिवार को डीएवी कॉलेज के निकट हुये एक विस्‍फोट में छठी कक्षा के एक स्‍टूडेंट्स की मौत हो गई. बताया गया है कि लड़के ने बम को उठाया कि उसमें विस्फोट हो गया.

टिफिन में रखा था बम  
रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बम टिफिन में रखा था. इसके बाद जैसे ही लड़के ने टिफिन को उठाया तो उसमें विस्फोट हो गया. हालांकि घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही विहिप द्वारा शौर्य दिवस कार्यक्रम मनाया जा रहा था, जिसमें बीजेपी नेता संगीत सोम भी मौजूद थे. इस घटना के बाद विहिप के विजय जुलूस पर प्रतितबंध लगा दिया गया है. फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. फिलहाल यह बम को वहां किसने रखा था यह अभी पता नहीं चल पाया है. लेकिन माना जा रहा है कि भीड़ कम होने से एक बड़ी घटना होने से टल गई. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
किसी तरह की साजिश की आशंका नहीं
जिस जगह यह हादसा हुआ, वहां के इलाके में अभी भी हड़कंप मचा हुआ है. सूचना मिलते ही मौके पर सभी  प्रशासनिक पहुंच गये थे. सेना और पुलिस आसपास के इलाके की छानबीन कर रही है. हालांकि हरिद्वार के SSP का कहना है, विस्फोट के पीछे किसी तरह की साजिश या हमले की संभावना नहीं दिखाई पड़ रही है. फिल्हाल उन्होंने कहा कि आधिकारिक रूप से जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
सीएम रावत ने जताया दुख
उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत ने घटना पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले की अच्छी तरह से जांच कर रही है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक जानकारी के मुताबिक, ऐसा लग रहा है कि कूड़े के साथ विस्फोटक आ गया होगा और यह दुर्घटना हुई.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari