जम्‍मू-कश्‍मीर के कुपवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ करते हुए भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. दरअसल कुपवाड़ा में आतंकियों के खिलाफ सेना एक बड़े स्‍तर का ऑपरेशन चला रही है. इस संघर्ष में एक जवान घायल भी हो गया है. भारत और पाकिस्‍तान के बींच में हाल ही एक फ्लेग मीटिंग हुई है.


एलओसी के पास शहीद हुआ जवानभारतीय सेना के ऑपरेशन में आतंकियों को नियंत्रण रेखा के पास एक जवान की आतंकियों से लोहा लेते हुए जान चली गई. रक्षा सूत्रों के अनुसार पिछले 20 दिनों से चल रहे इस ऑपरेशन में छह आतंकियों की जान गई है. इसके साथ ही सेना को भी अपने तीन जवानों से हाथ धोना पड़ा है. गौरतलब है कि इस ऑपरेशन के अभी कई और दिन चलने की उम्मीद है क्योंकि एक बड़ी संख्या में आतंकवादी भारतीय सीमा में प्रवेश कर गए हैं. इसके साथ ही यह आतंकी भारी हथियारों से लैस हैं. अब हुई कमांडर स्तर की फ्लेग वार्ता
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती टेंशन के बींच अब कमांडर स्तर की फ्लेग मीटिंग हुई. इस मुलाकात में भारत ने पाकिस्तान की ओर से सीजफायर के उल्लंघन पर नाराजगी जाहिर की. गौरतलब है कि अगस्त माह में लगभग 24 बार पाकिस्तान की तरह से संघर्ष विराम के उल्लंघन की घटनाएं हो चुकी हैं. इसके साथ ही इस बार साल 1971 के बाद इतने बड़े स्तर पर फाइरिंग की घटना सामने आई है. इस मीटिंग में दोनों देश नियंत्रण रेखा पर रह रहे परिवारों के लिए संघर्ष विराम पर सहमत हुए. हालांकि इस मीटिंग का कोई खास असर नही दिया क्योंकि भारत सीमापार से आतंकी गतिविधियों को फेस कर रहा है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra