सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान करने के मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नरेंद्र बहादुर प्रसाद ने पुलिस को जांच शुरू करने के लिए कहा.


कपड़े का राष्ट्रीय ध्वज वाहन के बोनट पर चिपकायाअधिवक्ता हिमांशु श्रीवास्तव ने 5 अगस्त को न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां प्रार्थना पत्र दिया था कि 29 जुलाई को जनतंत्र यात्रा के दौरान जौनपुर आगमन पर अन्ना हजारे के वाहन के बोनट पर कपड़े का राष्ट्रीय ध्वज चिपकाया गया था. लाइन बाजार थानाध्यक्ष केके मिश्र ने बताया कि उन्हें कोर्ट का आदेश प्राप्त हो गया है. मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

Posted By: Satyendra Kumar Singh