मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी के मामले में कल पाकिस्‍तान की झुंझलाहट सामने आ गयी. उसकी जमानत को लेकर भारत की ओर से दर्ज कराए जा विरोध से पाकिस्तान बौखला उठा है. पाक के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने कहा कि लखवी की जमानत को भारत बेवजह तूल दे रहा है. वहीं भारत पर पलटवार करते हुए उन्‍होंने यह भी कहा कि भारत अपने वादे भूल गया है. इसके अलावा एलओसी पर गोलीबारी पर भारत को ही जिम्‍मेदार बताया है.


भारत अपने वादे भूल गयामुंबई हमलों के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी के मामले पाक कितनी संजीदगी दिखा रहा है कल उसका उदाहरण पाक ने दे दिया है. कल पाक की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने कहा कि भारत लखवी को लेकर बेवजह चर्चा कर रहा है. जब मामला अदालत में विचाराधीन है तो उसे सब्र रखना चाहिए. वह यहीं नहीं थमी उन्होंने कहा कि भारत अपने वादे भूल गया है. मुंबई हमलें से दो साल समझौता एक्सप्रेस ब्लास्ट का मुद्दा भी उठाया. वादा करने के बावजूद भारत ने इस बारे में किसी भी जांच या निष्कर्ष को पाकिस्तान से साझा नहीं किया है. इसके आलवा इस मामले में अभी तक सजा नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि एलओसी पर हो रही गोलीबारी में भारत की ही भूमिका है. इसके लिए भारत ही जिम्मेदार है. बेवजह मामले को दे रहा तूल
तसनीम असलम ने कहा कि भारत बस मामलों को तूल देता है. इसके अलावा भारत पर शांति वार्ता को पटरी से उतारने का भी आरोप लगाया. पाक रीजन में शांति के लिए अपना एक दृष्टिकोण अपनाता है और उसका प्रयास रहता है कि वह इसे भंग न होने दे, लेकिन भारत ने विदेश सचिव स्तरीय वार्ता को रद्द कर दिया और अब उसका फर्ज बनता है कि वह इस मामले में पहल करे. उन्होंने कहा कि लखवी मामले को अभियोजन पक्ष पूरे जोश से मुंबई मामले को आगे बढ़ा रहा है. मुंबई हमला मामले में लखवी को 18 दिसंबर को जमानत मिल गयी थी लेकिन उसे लोक व्यवस्था रखरखाव कानून के तहत हिरासत में ही रखा गया. उसने अपनी हिरासत को इस्लामाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी जिसने सरकार के आदेश को निलंबित कर दिया. जिसपर भारत ने बहुत कड़ी प्रतिक्रिया दी और उसमें बेवजह चर्चा कर रहा है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh