अंतरराष्‍ट्रीय कीमतों की दुहाई देकर हर बार इसकी कीमतें बढ़ा दी जाती हैं. इंटरनेशनल बाजार में कीमत गिरने पर सरकार सपना तो दिखाती है कि कीमत कम हो जाएगी लेकिन होता उल्‍टा ही है... पढि़ए महंगाई पर एक रिपोर्ट...


1.63 रुपये बढी कीमतउम्मीद से इतर सरकार ने पेट्रोल कीमतों में कमी करने की बजाए 1.63 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. यह बढ़ोतरी तीनों सरकारी कंपनियों की तरफ से की गई है. ये तीनों सरकारी कंपनियां देश में पेट्रोल के लिए मार्केटिंग करती हैं.असर ज्यादा होगाबढ़ी हुई कीमत में वैट शामिल नहीं है. यदि इसमें वैट भी शामिल कर दिया जाए तो पेट्रोल की कीमतें कुछ और बढ़ जाएंगी. वैट शामिल कर लेने के बाद पेट्रोल की कीमत 1.96 रुपये बढ़कर दिल्ली में 76.06 रुपये हो गई है.11 रुपये बढ़ी कीमततेल कंपनियां जून से बार-बार कीमतों बढ़ा रही हैं. जून से अब तक पेट्रोल कीमतें 10.80 रुपये कीमत बढ चुकी है. इसमें वैट शामिल कर लिया जाए तो कीमत इससे भी ज्यादा बैठती है. फिलहाल महंगे पेट्रोल से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh