Petrol will cost Rs. 7.50 more per litre starting at midnight. This is the steepest petrol price hike in nearly a decade.


पेट्रोलियम पदार्थों का खुदरा कारोबार करने वाली सरकारी कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 7.50 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है. नई दरें आज मध्य रात्रि से लागू होंगी. एक बार में पेट्रोल के दाम में यह सबसे बड़ी वृद्धि है.

कंपनियों ने कहा कि उन्होंने पेट्रोल के दाम 6.28 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं. इसमें स्थानीय बिक्रीकर या मूल्यवर्धित कर :वैट: शामिल नहीं है. इनको जोडऩे के बाद मूल्यवृद्धि 7.50 रुपए प्रति लीटर बैठेगी.  फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल का दाम 65.64 रुपए प्रति लीटर है, जो अब बढक़र 73.14 रुपए प्रति लीटर हो जाएगा.

Posted By: Garima Shukla