एक तरफ जहां चुनाव अपने जोरों- शोरों पर चल रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी और पीएम मनमोहन सिंह को एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं. लेकिन इस बार झटका देने वाला कोई बाहरी नही बल्कि अपने घर का ही आदमी है. पीएम मनमोहन सिंह के बीजेपी में शामिल हो जाने के कारण पार्टी को क्रूशियल टाइम पर बड़ा झटका लगा है.


मंच पर सब के साथचुनावों के बीच कांग्रेस और खुद पीएम मनमोहन सिंह को एक करारा झटका लगा है. उनके सौतेले भाई दलजीत सिंह कोहली अपने कई साथियों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उनका बीजेपी में प्रवेश नरेंद्र मोदी और अरुण जेटली की मौजूदगी में अमृतसर में आयोजित रैली के मंच पर हुआ. मंच पर मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल समेत अकाली दल के अन्य नेता भी मौजूद थे. बादल ने ही कोहली के बीजेपी में शामिल होने का एलान किया. ज्ञात हो कि एक दिन पहले ही मनमोहन सिंह ने कहा था कि देश में मोदी की कहीं कोई लहर नहीं और जो भी लहर है वह मीडिया की बनाई हुई है.असहज स्थिति


दलजीत सिंह का स्वागत करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि डा. मनमोहन सिंह के भाई बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उनके साथ आने से हमें और ताकत मिलेगी. बीजेपी में शामिल होने के बाद खून का रिश्ता बन जाता है. हमें उम्मीद है कि हम उनके भरोसे को पूरा करने में सफल रहेंगे. दलजीत सिंह राजनीतिक तौर पर सक्रिय शख्स नहीं हैं, लेकिन बीजेपी में उनके शामिल होने से कांग्रेस और स्वयं प्रधानमंत्री के सामने असहज स्थिति पैदा हो गई है.हमले करने की मिलेगी ताकत

दलजीत सिंह के बीजेपी में शामिल होने पर उनके बड़े भाई सुरजीत सिंह ने हैरानी जताई है. उन्होंने कहा कि मैं ये जानकर हैरान हूं कि मेरा भाई बीजेपी में शामिल हो गया है. पीएम के भाई के इस फैसले से बीजेपी-अकाली दल गठबंधन को कांग्रेस पर राजनीतिक हमले करने की और ताकत मिलेगी. अमृतसर सीट से बीजेपी के अरुण जेटली का मुकाबला कांग्रेस के कैप्टन अमरिंदर सिंह से है. अमृतसर पंजाब में आयोजित मोदी की पांच रैलियों का आखिरी पड़ाव था.

Posted By: Subhesh Sharma