अमेरिकी मैगजीन फोर्ब्‍स ने दुनिया के 100 सबसे ज्‍यादा ताकतवर लोगों की सूची जारी कर दी है. इस लिस्‍ट में भारतीय पीएम मोदी ने 15वें स्‍थान के साथ प्रवेश किया है. लेकिन सोनिया गांधी इस साल की लिस्‍ट से बाहर हो गई हैं. रूस के राष्‍ट्रपति ब्‍लादिमीर पुतिन ने इस लिस्‍ट में पहले नंबर पर काबिज हुए हैं.


मोदी बने दुनिया के 15वें सबसे ज्यादा ताकतवर शख्सभारतीय पीएम मोदी ने अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स की दुनिया की सबसे प्रभावशाली हस्तियों की सूची में 15वें स्थान के साथ प्रवेश किया है. गौरतलब है कि भारत के प्रधानमंत्री बनने के बाद कुछ ही समय में मोदी ने दुनियाभर में एक लोकप्रिय नेता के रूप में छवि बना ली है. मोदी की लोकप्रियता को उनके अमेरिका और जापान दौरे में देखा जा चुका है. फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल चार भारतीय...देखें तस्वीरेंफोर्ब्स ने की मोदी की तारीफ


फोर्ब्स ने मोदी के बारे में कहा है कि भारत का नया रॉकस्टार बॉलीवुड से नहीं है बल्कि वह तो नए भारतीय पीएम हैं तो मई में हुए आम चुनावों में भारी जीत के साथ प्रधानमंत्री का पद संभाला है. मैगजीन कहती है कि मोदी गांधी परिवार के लंबे शासन के बाद बीजेपी को सत्ता में लेकर आए हैं. हालांकि मैगजीन ने मोदी को एक हिंदु राष्ट्रवादी नेता बताया है और गुजरात दंगों का संदर्भ दिया है जब मोदी गुजरात के सीएम थे. इसके साथ ही अमेरिकी मैगजीन ने कहा कि मोदी को उनके गृहराज्य गुजरात में बड़ी पुनर्निमाण परियोजनाएं चलाने का श्रेय जाता है. इसके अलावा मोदी द्वारा आर्थिक कायाकल्प के वादे का भी जिक्र किया गया है.

सोनिया गांधी हैं लिस्ट से बाहरमोदी के फोर्ब्स में प्रवेश लेने के साथ ही कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी इस लिस्ट से बाहर हो गई हैं. गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से सोनिया गांधी इस लिस्ट में बरकरार थीं. इसके अलावा फोर्ब्स ने 12 नई हस्तियों को शामिल किया है जिनमें मिश्र की प्रेसीडेंट अब्देल अलसिसि शामिल हैं.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra