खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार को झारखंड में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे. जानकारी के अनुसार आज वह दोपहर ग्‍यारह बजे डालटनगंज और उसके बाद साढ़े बारह बजे चंदवा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

तैयारियां हुईं लगभग पूरी
पीएम मोदी की ओर से दोनों चुनावी सभाओं के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. इन दोनो ही जनसभाओं में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटने की संभावना जताई जा रही है. इसी के साथ ही खबर है कि मोदी की दूसरी रैली 25 नवंबर को झारखंड में होगी. ठीक इसी तरह जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ा में 22 और उधमपुर में 28 नवंबर को रैली होनी है.
और भी जगह हैं रैलियां प्रस्तावित
इतना ही नहीं श्रीनगर, जम्मू और पुंछ में भी नरेंद्र मोदी की रैली प्रस्तावित है. वहीं पार्टी सूत्रों की मानें तो जम्मू-कश्मीर में पीएम की रैलियों का आंकड़ा पांच से छह के बीच भी हो सकता है. झारखंड में उनकी रैलियों का आंकड़ा सात से आठ तक पहुंच सकता है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने बताया था कि नरेंद्र मोदी 21 नवंबर को ग्यारह बजे दिन में डालटनगंज में और साढ़े 12 बजे दिन में चंदवा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
'मोदी की लहर है हर जगह'
जानकारी देते हुए उन्होंने यह भी बताया कि मोदी की स्वीकार्यता न सिर्फ भारत में है, बल्कि विदेशों में भी उतनी ही है. उनका डंका देश और विदेश हर जगह बज रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी लोगों के दिलों मे बसते है. जहां भी वह पहुंच जाते हैं लोग तहे दिल से उनके स्वागत में लग जाते हैं. बेसब्री से उनका इंतजार करते हैं. प्रदीप सिन्हा ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री की दोनों चुनावी सभाओं के लिए हर तरह से तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इन दोनों सभाओं में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है. इसको देखते हुए सुरक्षा इंतजामों का भी पूरा खयाल रखा गया है.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma