प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता की अपनी मुहिम का प्रचार प्रसार करने के लिए मीडिया की तारीफ़ की है.


उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री के हाथ में झाड़ू लेने से काम नहीं चलेगा, लेकिन आपने अपनी कलम को झाड़ू बना दिया.'नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में आयोजित 'दीवाली मंगल कार्यक्रम' में उन्होंने ये बात कही.मई में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद ये पहला मौक़ा है जब मोदी भारतीय पत्रकारों से मुख़ातिब हुए.सफाईहालिया विधानसभा चुनावों के नतीजे भी भाजपा के हक़ में गए.मोदी ने कहा, "सफाई के मुद्दे पर मीडिया की भूमिका सराहनीय है. मीडिया में इसकी व्यापक चर्चा हो रही है और इस पर लेख लिखे जा रहे हैं."मोदी ने कहा कि वो पत्रकारों से समय-समय पर संपर्क रखना चाहते हैं. वो पत्रकारों से व्यक्तिगत तौर पर मिले लेकिन इस दौरान कोई सवाल-जबाव नहीं हुए.इस मौके पर उनके साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केंद्र सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री भी हैं.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि ये दीवाली भाजपा के लिए शुभ है क्योंकि चार महीने पहले भाजपा को आम चुनावों में जीत मिलने के बाद दो राज्य के हालिया विधानसभा चुनावों में पार्टी को जीत मिली है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh