कांग्रेस पार्टी में लगातार यह मांग जोर पकड़ती जा रही थी कि पार्टी का मोर्चा अब राहुल के बजाय प्रियंका गांधी को संभालना चाहिए. लेकिन अब खुद प्रियंका गांधी ने इन मीडिया रिपोर्ट्स को झुठला दिया है. प्रियंका ने कहा कि लोग इन खबरों पर ध्यान न दें यही बेहतर होगा. उन्होंने अपने एक स्टेटमेंट में कहा कि मैं उन लोगों की बहुत शुक्रगुजार होऊंगी जो इस तरह के बेसलेस अफवाहों पर ध्यान नही देंगे. प्रियंका ने कहा कि जैसे समय में और जिस तरह से इन अटकलों को हवा दी जा रही है वह बहुत गलत है.


प्रियंका ने प्रशंसकों को किया निराशलोकसभा चुनावों में कांग्रेस को करारी हार मिलने के बाद से ही राहुल गांधी की लीडरशिप पर सवाल उठने लगे थे. एक के बाद एक बड़े कांग्रेसी नेताओं से से लेकर कार्यकर्ताओं की भी मांग थी अब प्रियंका को पॉलिटिक्स में इंट्री ले ही लेना चाहिए. अब तक प्रियंका की कांग्रेस में भूमिका सिर्फ एक स्टार प्रचारक की ही रही है. चुनावों के समय वे सिर्फ राहुल और सोनिया का साथ भर दे देती हैं. लेकिन कई कांग्रेसियों का मानना है कि प्रियंका में इंदिरा गांधी वाली कड़क छवि है और कांग्रेस की डूबती नैया को सहारा दे सकती हैं. लेकिन अब खुद प्रियंका के बयान ने इन अटकलों को विराम दे दिया. इससे उनके प्रशंसकों को हाथ मायूसी ही लगी. इसके साथ ही कांग्रेस में किसी बदलाव की उम्मीद कर रहे लोगों को भी झटका लगा है.
देश चाहता है गांधी परिवार राजनीति में आए


यही नहीं कांग्रेस की स्पोक्सपर्सन शोभा ओझा ने कहा कि देश भर के लोग चाहते हैं कि गांधी परिवार राजनीति में आए. हम खुद भी चाहते हैं कि प्रियंका भी पॉलिटिक्स में एक्टिव होकर आएं. कुछ दिनों पहले इलाहाबाद में प्रियंका गांधी के समर्थन वाले पोस्टर लगाए गए थे. इसके बाद से ये अटकलें शुरु हो गईं कि प्रियंका जल्दी ही पार्टी में कोई औपचारिक पद संभालेंगी.

Posted By: Shweta Mishra