An earthquake of medium intensity jolted Delhi and its satellite towns late Wednesday night pulling panic-stricken people out of their homes.


बुधवार देर रात को दिल्ली और उसके आस-पास के इलाक़ों में भूकंप का झटका महसूस किया गया. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.2 बताई गई है. भूकंप करीब रात को साढ़े ग्यारह बजे आया. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक इसका केंद्र सोनीपत में था. झटका काफ़ी तेज़ था और शुरुआती रिपोर्टों में तीव्रता 6.6 बताई गई थी.दिल्ली के अलावा झटके ग़ाज़ियाबाद, फ़रीदाबाद और नौएडा में महसूस किए गए. कश्मीर घाटी और उत्तराखंड से भी भूकंप के झटके आए हैं. अब तक जान के नुकसान की ख़बर नहीं है. पुलिस का कहना है कि उन्हें जान-माल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं मिली है.  भूकंप आने के बाद दिल्ली और अन्य इलाक़ों में लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए.

Posted By: Kushal Mishra