इंडियन रेलवे इन दिनों अपने पैसेंजर्स की सुविधाओं के लिये काफी प्रयासरत लग रहा है. जहां एक ओर रेलवे अपने पैसेंजर्स के लिये वाई-फाई जोन की फैसेलिटी दे रहा है तो वहीं दूसरी ओर रेलवे ने अब हैंडिकैप्‍ड लोगों के लिये नई सुविधा प्रदान की है.

हैंडिकैप्ड पैसेंजर्स को मिलेगा फायदा
रेलवे ने अपने पैसेंजर्स की सुविधा का ख्याल रखते हुये शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिये ई-टिकटिंग की शुरुआत कराई है. रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शारीरिक रूप से अक्षम, मूक बधिर, मानसिक रूप से कमजोर या दृष्टिहीन पैसेंजर्स भी ई-टिकटिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. फिलहाल रेलवे की यह नई योजना उन लाखों लोगों के लिये वरदान साबित होगी, जिन्हें शारीरिक रूप से अक्षमता के कारण कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
क्या करना होगा
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, ई-टिकटिंग सुविधा का लाभ उठाने के इच्छुक लोगों को सबसे पहले अपनी शारीरिक अक्षमता का प्रमाण देना होगा. इसके लिये उन्हें हैंडिकैप्ड सर्टिफिकेट के साथ पासपोर्ट साइज की दो फोटो, फोटो आईडी प्रूफ और बर्थ सर्टिफिकेट की प्रति निकटतम DRM कार्यालय की वाणिज्यिक शाखा में जमा करना होगा.      

वाई-फाई सर्विस

राज्यसभा में बोलते हुए स्टेट रेल मिनिस्टर मनोज सिन्हा ने बताया कि इंडियन रेलवे इस फाइनेंशियल ईयर के एंड तक हावड़ा नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की तरह दूसरी राजधानी तथा शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन्स में वेब सर्विस बेस्ड वाई फाई सर्विस अवेलेबल कराने की प्लानिंग है. सिन्हा ने बताया कि वाई-फाई फेसेलिटी बाकी राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस में भी शुरू की जाएगी. हावड़ा राजधानी में वाई-फाई अवेलिबिलटी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दी जा रही है. ये पता चलने पर कि ये कितनी सक्सेजफुल हो रही है इसके बाद बाकी ट्रेंस का नंबर आएगा. स्टेट रेल मिनिस्टर ने कहा कि 50 रैकों में वाई-फाई फेसेलिटी देने पर रेलवे को 98.6 करोड़ रुपये स्पेंड करने होंगे. रेलवे इस काम पर पूरा ध्यान दे रही है. प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी की प्लानिंग है कि रेलों को वर्ल्ड क्लास स्टेटस पर लाया जाए और उनका मार्डनाइजेशन किया जाए.
नई-दिल्ली पर हुई शुरुआत
इससे पहले रेल पैसेजर्स के लिए स्टेशन और ट्रेन में भी इंटरनेट की फेसेलिटी अवेलेबल कराने के मद्देनजर इंडियन रेलवे ने ए-1 और ए ग्रेड के स्टेशंस को वाई-फाई सिस्टम से लैस करने का अरेंजमेंट किया था. सबसे पहले हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की 50 रैक वाई-फाई से लैस की गयीं. इसके साथ ये भी सामने आया कि अहमदाबाद, आगरा और बनारस स्टेशंस को भी वाई फाई लैस किया जाएगा जबकि नई दिल्ली् स्टेशन पर ये सर्विस स्टार्ट हो चुकी है.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari