राजस्‍थान माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड की साल 2015 के बोर्ड एक्‍जॉम के लिये ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिये प्रदेश के सभी विद्यालयों को आईडी पासवर्ड संबंधित जिले में स्थित नोडल केंद्रों के माध्‍यम से उपलब्‍ध कराये गये हैं.

कंट्रोल रूम में जारी हेल्पलाइन नंबर
स्कूलों की ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस के संबंध में किसी भी समस्या के लिये बोर्ड कार्यालय में कंट्रोल रूम के साथ-साथ हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं. निजी स्कूल बोर्ड संबंद्धता शुल्क ऑनलाइन जमा कराने के बाद अगले दिन से अपने स्कूल के परीक्षा आवेदन फॉर्म भर सकेंगे. एक्जॉम फीस ऑनलाइन जमा कराने के लिये पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, ICICI बैंक तथा ई-मित्र को रजिस्टर्ड किया गया है. इनमें से किसी भी बैंक या संस्था का चालान प्रिंट कर उस बैंक की राजस्थान में स्थित किसी भी शाखा में एक्जॉम फीस जमा करी जा सकती है.
आवेदन करने का प्रोसेस
प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिये परीक्षा आवेदन पत्र बोर्ड की ओर से नियुक्त ऑफिसर्स ही एप्रूव्ड करेंगे. इनकी लिस्ट बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसके साथ ही सभी स्कूलों को एक रिक्त परीक्षा आवेदन पत्र का नमूना भेजा गया है. यह नमूना बोर्ड वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है. इस आवेदन पत्र की फोटो कापी करवाकर ही स्कूल प्रत्येक स्टूडेंट्स से आवेदन पत्र भरवायेंगे. फिर इन आवेदन पत्रों के आधार पर ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरा जायेगा. इसके अलावा इंटरनेट सुविधा नहीं होने पर संबंधित स्कूलों को समीप के किसी ई-मित्र कियोस्क अथवा कंप्यूटर सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरवाने होंगे. 

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari