दिल्‍ली के तिहाड़ जेल में कैदियों ने रे‍पिस्‍ट कैब ड्राइवर शिवकुमार यादव की जेल पहुंचने पर जमकर धुनाई की. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने यादव को किसी तरह नए कैदियों के वार्ड में जगह दी है.


तिहाड़ में जमकर हुआ स्वागतदिल्ली में एमएनसी कंपनी में कार्यरत 25 वर्षीय युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी कैब चालक शिवकुमार यादव का तिहा़ड़ जेल पहुंचने पर लात-घूंसों से जोरदार स्वागत किया गया. जेल के सुरक्षाकर्मी किसी तरह बचा कैब ड्राइवर को बचाकर जेल के अंदर ले गए. आरोपी को तीस हजारी कोर्ट ने 24 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजा है. जेल प्रशासन उसकी पुख्ता सुरक्षा का दावा कर रहा है. तिहा़ड़ जेल के प्रवक्ता ने बताया कि शिवकुमार को जेल संख्या-1 में रखा गया है. वहां अमूमन नए कैदी रखे जाते हैं. उसकी सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी व वार्डन को लगाया गया है.रेप आरोपियों का होता है ऐसा ही स्वागत


तिहाड़ जेल में मौजूद कैदी दुष्कर्म के मामले में आने वाले कैदियों से नफरत करते हैं. नए आने वाले कैदियों की पिटाई के साथ ही उन्हें अन्य तरीकों से परेशान किया जाता है. इससे पहले चर्चित दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म मामले के आरोपी राम सिंह ने तिहा़ड़ जेल में आत्महत्या कर ली थी. सूत्रों के अनुसार कैदियों द्वारा तंग किए जाने के बाद राम सिंह ने खुदकुशी करने का कदम उठाया था. फर्जी डीएल बनवाने में उस्ताद है कैब ड्राइवर

युवती के साथ दुष्कर्म करने वाला शिवकुमार यादव बेहद शातिर किस्म का बदमाश है और फर्जी डीएल दिलवाने में उस्ताद है. शुरूआती जांच में उसका ड्राइविंग लाइसेंस भी फर्जी मिला है. आरोपी चालक को जिन दो एजेंटों ने बैंक से कर्ज दिलवाया था. उन्होंने ही उसे फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस भी मुहैया करवाया था. पुलिस को दोनों एजेंटों के नाम व पते की जानकारी मिल गई है. दोनों दिल्ली के ही रहने वाले हैं. उनमें से एक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. दूसरे की तलाश जारी है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra