4000 कि.मी. तक परमाणु हथियार दागने में सक्षम टॉप टेक्नोलॉजी से लैस


सफल परीक्षण4000 किलोमीटर से अधिक दूरी तक परमाणु हथियार दागने में सक्षम भारतीय मिसाइल अग्नि 4 का आज सफलतापूर्वक टेस्ट किया गया. सूत्रों के अनुसार मिसाइल का परीक्षण सुबह 10:52 मिनट पर ओडिशा तट के पास किया गया. मिसाइल को एक टॉप डिजिटल नियंत्रण प्रणाली द्वारा नियंत्रित किया गया.मिसाइल की रेंजएकीकृत परीक्षण रेंज के निदेशक एमवीकेवी प्रसाद ने बताया, परीक्षण पूरी तरह सफल रहा. मिसाइल ने अपनी पूरी रेंज की दूरी तय की. रक्षा सूत्रों ने बताया कि यह परीक्षण व्हीलर आयलैंड पर आईटीआर के परिसर नंबर चार से किया गया. डीआरडीओ के एक अधिकारी ने बताया, यह आधुनिक और समग्र उपकरणों से लैस है जिससे उच्च स्तर की विश्वसनीयता उपलब्ध होगी.Fast and modern
डीआरडीओ द्वारा यह अग्नि चार मिसाइल का तीसरा डेवल्पमेन्टल टेस्ट है. मिसाइल अग्नि 4 से सटीक निशाना लगाने और सेल्फ गाइडेड मोड में ट्रेक जजमेंट में मदद मिलेगी. मिसाइल अपने साथ परमाणु हथियार ले जाने में भी सक्षम है. कम्पैरिटिव रूप से वजन में हल्का होने के कारण इसकी मारक कैपेसिटी ज्यादा है. यह मोर्डन एवियोनिक्स सिस्टम से लैस है. डीआरडीओ प्रमुख अविनाश चंदर ने वैज्ञानिकों की टीम को बधाई देते हुए कहा कि अग्नि चार मिसाइल के तीसरे डेवल्पमेन्टल टेस्ट के साथ अब इसकी विकास प्रक्रिया पूरी हो चुकी है.Hindi news from National news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma