ई-कॉमर्स की फील्‍ड में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी स्‍नैपडील अब रतन टाटा को भी भा गई है. खबरों के मुताबिक रतन टाटा इस कंपनी में निवेश करने का मन बना चुके हैं.

4 साल में किया ग्रोथ
टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा ने ऑनलाइन बाजार स्नैपडील डॉट कॉम में निवेश किया है. स्नैपडील के को-फाउंडर व सीईओ कुणाल बहल ने कहा कि,'रतन टाटा ने कंपनी में निजी निवेश किया है.' हालांकि कंपनी ने अभी टाटा की निवेश राशि का खुलासा नहीं किया गया है. इसके साथ ही बहल ने कहा कि यह निवेश चार साल की अल्प अवधि में हमारी विकास एवं सफलता की कसौटी दर्शाता है. अपनी स्थापना के समय से करीब 40 करोड़ डॉलर जुटा चुकी स्नैपडील ने 3 अरब डॉलर के भारतीय ई-कॉमर्स बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिये लाजिस्टिक व परिचालनों पर करीब 10 करोड़ डॉलर निवेश किया है. इसके अलावा बहल ने यह भी बताया कि स्नैपडील ने पिछले दो साल में साल दर साल 600 परसेंट की दर से वृद्धि दर्ज की है.  
मकानों की होगी बिक्री
स्नैपडील में रतन टाटा की तरफ से पैसा लगाये जाने की घोषणा टाटा वैल्यू होम्स और ई-कॉमर्स कंपनी के बीच पार्टनरशिप संबंधी करार के एक दिन बाद की गई है. मंगलवार को हुये समझौते के तहत स्नैपडील के जरिये बेंगलुरू, चेन्नई, पुणे, मुंबई और अहमदाबाद में टाटा वैल्यू होम्स के किफायती मकानों की बिक्री की जायेगी. बहरहाल, स्नैपडील के को-फाउंडर और सीईओ कुणाल ने बुधवार को रतन टाटा की तरफ से किये गये निवेश को कंपनी की प्रगति को मान्यता करार दिया. 

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari