प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रेलवे को 'भारत की विकास यात्रा का ग्रोथ इंजन' बताया है'. उनके अनुसार ये बजट इस बात को साबित करेगा कि देश के विकास में रेलवे अहम भूमिका निभाता है.


विपक्ष की प्रतिक्रियातमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता:ये बजट भविष्य की ओर देखता है. पिछली यूपीए सरकार ने इस क्षेत्र में अच्छा काम नहीं किया था.कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी:इसमें कई राज्यों की अनदेखी की गई है.बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती:हम रेलवे में निजी क्षेत्र को बढ़ावा देने के ख़िलाफ़ नहीं हैं लेकिन निजी हाथों में देते समय अनुसूचित जातियों और जनजातियों के आरक्षण का प्रावधान होना चाहिए.पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव:ये बिलकुल रूटीन काम की तरह किया गया है. बजट में बिहार को नज़रअंदाज़ किया गया है.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी:नई सरकार ने पश्चिम बंगाल को नज़रअंदाज़ कर उसका अपमान किया है.कांग्रेस नेता और पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल:सरकार ने पिछली सरकारों पर आरोप लगाए हैं, लेकिन ये भूल गए कि कांग्रेस जब-जब नई चीज़ें लाना चाहती थी तो इन्होंने अड़चनें पैदा की थीं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh