यूट्यूब पर वायरल हो रहे आटोमेकर रिनॉल्ट के दो विज्ञापनों पर इन दिनों हंगामा बरपा हुआ जा रहा है.


रिनॉल्ट  की नई पेशकश क्लियो के लिए अनरिउली के बनाए इन एड को सेक्सिस्ट करार दिया गया है. इन्हें लेकर कितना भी विवाद हो बहरहाल यूट्यूब पर यह एड खूब देखे जा रहे हैं.पहले एड में सेल्समैन टेस्ट ड्राइव कर रहे मेल कस्टमर को कार में लगे वा वूम बटन पर क्लिक करने के लिए कहता है. बटन दबाते ही अलग-अलग राहों पर जा रहे एक लड़के और लड़की के बीच रोमांस शुरू हो जाता है (बैकग्राउंड में एफिल टॉवर नजर आ रहा है). अभी कार का कस्टमर कुछ समझने की कोशिश कर ही रहा होता है कि कुछ ही देर में अचानक कहीं से बिकनी पहने कई सारी लड़कियां प्रकट हो जाती हैं.
इससे पहले कि आप बाकी लोगों की तरह इस एड को सेक्सिस्ट ठहराए बताते चलें कि कंपनी ने ऐसा ही एक और एड जारी किया है जिसमें फीमेल कस्टमर को टेस्ट  ड्राइव के लिए लेकर सेल्स मैन निकला है. उसके वा वूम बटन दबाने पर बिकनी पहने लड़कियां नहीं बल्किच बिना शर्ट के मेल मॉडल्सक प्रकट हो जाते हैं.इन ads को देखने के लिए नीचे क्लिक करें

Posted By: Satyendra Kumar Singh