फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी 'रिनॉल्‍ट' ने इंडियन मार्केट में अपनी नई एमयूवी कार 'Lodgy' को लांच कर दिया है. इस कार को 8.19 लाख से लेकर 11.79 लाख रुपये के बीच में लांच किया गया है.


फेमिली कार है 'Lodgy' रिनॉल्ट इंडिया ने एमयूवी कैटेगरी में अपनी नई कार 'Lodgy' को इंडिया में लांच किया है. कंपनी ने इस मॉडल को 8.19 लाख से लेकर 11.79 लाख रुपये की रेंज में उतारा है. अगर कार के फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में एंटी-ब्रेक लॉक फीचर अवेलेबल है जो कार में सेफ्टी फीचर्स बढ़ा देता है. इमरजेंसी में कार को आसानी से रोका जा सकता है. इसके अलावा यह 7 सीटर एमयूवी काफी स्पेशियस भी है जिससे यह फेमिली यूजर्स और टेक्सी के लिए यह एक अच्छी विकल्प के रूप में उभर सकती है. इस गाड़ी के 85ps के इंजन में चार वेरिएंट्स उपलब्ध हैं. अगर प्रति लीटर माइलेज की बात की जाए तो 110PS के इंजन में आपको 19.98 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा. वहीं 85PS के इंजन पर आपको 21.04 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा.
फ्यूल इफिशिएंट है यह कार


अगर फ्यूल इफिशिएंसी की बात की जाए तो 85PS के इंजन पर आपको 102PS @ 3,600 rpm का आउटपुट मिल सकता है. वहीं 1,200 rpm से 3,600 rpm पर 200nm तक टॉप टॉर्क हासिल किया जा सकता है. वहीं 110PS इंजन में 3,900 rpm पर 110PS की पॉवर हासिल की जा सकती है. इसके साथ ही 2,250 rpm पर 245Nm टॉर्क हासिल कर सकते हैं. रिनॉल्ट इंडिया की यह कार कई खास फीचर्स से लैस है. मसलन इस कार में एंटी ब्रेक लॉक सिस्टम के साथ-साथ रियर व्यू कैमरा और पार्किंग सेंसर्स भी हैं. रिनॉल्ट वेरिएंट्स और उनके प्राइस:Lodgy 85PSStd 85PS – Rs. 8.19 lakhRxE 85PS – Rs.8.99 lakhRxL 85PS – Rs.9.59 lakhRxZ 85PS – Rs.10.89 lakhLodgy 110PSRxL 110PS – Rs.10.09 lakhRxZ 110PS 8 seater – Rs. 1.49 lakhRxZ 110PS 7 seater – Rs.11.79 lakh

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra