सेक्‍स चैटिंग से जुड़ी एक रिसर्च में सामने आया है कि महिलाएं सेक्‍स चैटिंग में झूठ बोलना पसंद करती हैं.


सेक्सटिंग यानी हॉट तस्वीरें भेजनालड़के और लड़कियों के बीच उत्तेजक तस्वीरों और टेक्स्ट के आदान-प्रदान यानि सेक्सटिंग के ऊपर की गई रिसर्च में कई इंटरस्टिंग फैक्ट सामने आए हैं. इनमें से महिलाओं के झूठ बोलने वाला फैक्ट सबसे ज्यादा इंटरस्टिंग है. यह रिसर्च कहती है कि सैक्सटिंग के दौरान लगभग 45% महिलाएं झूठ बोलती हैं. इसके साथ ही सिर्फ 24% पुरुष अपने पार्टनर को रिझाने के लिए झूठ का सहारा लेते हैं. पार्टनर को आनंदित करने की कोशिशअमेरिका की इंडियाना यूनिवर्सिटी में ऐसोसिएट प्रोफेसर माइकज ड्रोइन ने इस रिसर्च में यह बात सामने लाई है कि लोग अक्सर अपने पार्टनर को खुश करने और उत्तेजित करने के मकसद से झूठ का सहारा लेते हैं. प्रोफेसर ड्रोइन ने कुछ लोगों को इस रिसर्च में पाया कि लोग अधिकांशत: अपने पार्टनर को खुश करने के मकसद से झूठ बोलते हैं. रिएक्शन देखने के लिए झूठ


इसके साथ ही कुछ लोगों ने यह भी माना कि वे अपने पार्टनर का रिएक्शन जानने के लिए भी ऐसा करते हैं. इसके साथ ही यह बात भी सामने आई कि कुछ लोग सेक्सटिंग से ऊब कर झूठ का सहारा लेते हैं. कई मामलों में यह भी देखा गया है कि लोगों के आसपास किसी ना किसी की मौजूदगी रहती है.

सेक्सटिंग से पड़ता है बुरा प्रभावइस मामले में रिसर्चर्स ने बताया है कि लोगों को सेक्सटिंग के दौरान झूठ से बचना चाहिए. शोधकर्ताओं का कहना है कि इससे संबंधों पर बुरा असर पड़ता है. इसलिए लोगों को इसका यूज नही करना चाहिए.

Hindi News from Bizarre News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra