भारत के मशहूर कार्टूनिस्ट आर के लक्ष्मण का सोमवार को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया. वह 94 वर्ष के थे. आर के लक्ष्मण को यूरिनरी ट्रेक्ट इंफेक्शन के चलते पुणे के दिनानाथ मंगेशकर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा जियमें महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस सहित कई बड़ी हस्तियों के मौजूद रहने की उम्मीद है.


'कॉमन मैन' के रचनाकार बताते चलें कि लक्ष्मण पिछले कुछ महीनों से बिस्तर पर ही थे. उन्हें सांस में कमी होने और अन्य परेशानियों के चलते 16 जनवरी को अस्पताल में भर्ती किया गया था. वहीं पिछले कुछ समय से उनका डायलिसिस चल रहा था. पांच दशकों से अधिक समय से लक्ष्मण ने अपने कार्टून कैरेक्टर 'कॉमन मैन' के जरिए समाज के तमाम पहलुओं को उकेरा था. राजनीतिक मसलों पर उनके बनाए कार्टून बहुत मशहूर हुए थे. हालांकि बाद में उन्होंने राजनीतिक मसलों पर कार्टून बनाना बंद कर दिया था. इसके अलावा इस दिग्गज को पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था.बीमारियों ने चलते टूट गये
लक्ष्मण के इलाज कर रहे डॉ. समीर जोग ने उनकी हालत बहुत नाजुक बताई थी. जोग के मुताबिक लक्ष्मण के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था. लक्ष्मण को पहले से ही कई स्वास्थ्य समस्याएं थीं. पहले वह फेफड़ों में संक्रमण से जूझ रहे थे और उनकी किडनी भी खराब हो गई थी.' लक्ष्मण के करीबी कैलाश भिंगारे ने बताया था, 'साल 2010 में वह लकवे की चपेट में आ गए थे. लकवे से उनके शरीर का दायां हिस्सा प्रभावित हुआ था और उन्हें बोलने में दिक्कत भी होती थी.' भिंगारे के मुताबिक, भले ही लक्ष्मण लकवे की वजह से बोल नहीं पाते थे लेकिन उन्होंने कार्टून बनाना और स्केचिंग जारी रखी थी. इसमें उनका प्रिय कैरक्टर 'कॉमन मैन' भी शामिल होता था.Hindi News from India News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari