ब्रिटेन की लग्‍जरी शाही लुक कार बनाने वाली कंपनी रोल्‍स रॉयस ने आज भारतीय बाजार में घोस्‍ट सीरीज 2 को उतारा है. इस सीरीज की कीमत 4.50 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसी के साथ कंपनी यह भी चाहती है कि भारतीय बाजार में सामान्‍य कारों की तुलना में लग्‍जरी कारों की बिक्री ज्‍यादा से ज्‍यादा हो.

बेहद खुश हैं रोल्स रॉयस के महाप्रबंधक
जानकारी देते हुए रोल्स रॉयस एशिया पैसिफिक के महाप्रबंधक स्वेन जे. रिटर ने बताया कि रोल्स रॉयस कारों के लिए भारत प्रमुख बाजारों में से एक है. बेहतरीन से बेहतरीन कारों की चाहत रखने वाले ग्राहकों के लिए वह घोस्ट सीरीज 2 को लॉन्च करके बहुत ज्यादा गर्व महसूस कर रहे हैं.
भारतीय ग्राहकों की नजर बिक्री के आंकड़ों पर
वहीं रिटर ने जानकारी दी कि भारत, एशिया प्रशांत क्षेत्र घोस्ट मॉडल के लिए शीर्ष पांच बाजारों में से एक है. हालांकि अभी उन्होंने इसकी बिक्री को लेकर आंकड़ों का खुलासा नहीं किया है. इंडियन मार्केट में ऐसी रॉयल कारों के ग्राहकों को अभी इन आंकड़ों के खुलासों का इंतजार है.  
2005 में रोल्स रॉयस में भारत में रखा था कदम
जानकारी है कि रोल्स रॉयस कंपनी ने साल 2005 में भारत में कदम रखा था. वर्तमान में कंपनी तीन मॉडलों की देशभर में अपने पांच डीलरों के जरिए बिक्री करती है. यह तीन मॉडल हैं फैंटम, घोस्ट और रैथ. इनमें से घोस्ट को पहली बार इंडियन मार्केट में 2009 में उतारा गया था. रिटर ने बताया कि हालांकि 2005 से अब तक कंपनी अपने तीन माडलों की 250 कारों की बिक्री कर चुकी है. अब देखना यह है कि अपने और मॉडल्स की तुलना में घोस्ट सीरीज 2 को अपने ग्राहकों के दिल में खास पार्किंग प्लेस पाने में कितना समय लगेगा.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma