मेट्रो सिटी की तर्ज पर बढ़ रहा row house का craze

-फेस्टिव सीजन पर row houses की बुकिंग के लिए बिल्डर्स के पास आ रही क्वेरीज

-अपनी जमीन पर अपना मनचाहा मकान बनवाने वालों के लिए है best option

--Demond देख कई bilders ने इस project पर शुरू कर दिया है work

VARANASI

अपनी जमीन पर अपना मनचाहा मकान बनाने का सपना हर कोई देखता है। यही वजह है कि लोग आज भी फ्लैट से ज्यादा खुद के घर को पहली प्रॉयारिटी देते हैं। अपने शहर में भी अब मेट्रो सिटी की तर्ज पर रो हाउसेज का क्रेज बढ़ रहा है। जिसके चलते बिल्डर भी अब इस तरह के नये प्रोजेक्ट पर वर्क शुरू कर दिये हैं ताकि लोगों को इस ओर टर्न कर उनके मनचाहे आशियाने के सपने को पूरा कर सकें।

त्यौहारों पर अच्छा response

अपने बजट में लग्जरी संग खुद के घर का सपना देखने वालों के लिए रो हाउस बेस्ट ऑप्शन है। शहर की चिल्ल पो से दूर पॉल्यूशन फ्री एरिया में डेवलप हो रहे रो हाउसेज मीडिल क्लास फैमलीज को लग्जरी लाइफ जीने देने का बेस्ट ऑप्शन हैं। यही वजह है कि सिटी में पब्लिक की डिमांड पर एसएसबी, वन प्लेस समेत कई बिल्डर्स आउटर एरिया में रो हाउसेज के प्रोजेक्ट पर वर्क कर रहे हैं। हरहुआ, रोहनिया, शिवपुर के अलावा कई अन्य इलाकों में रो हाउसेज की बुकिंग शुरू भी हो गई है। बिल्डर्स का कहना है कि रो हाउसेज के बढ़ते क्रेज के कारण फेस्टिव सीजन नवरात्रि व दीवाली पर इसकी खरीदारी के लिए काफी क्वेरीज आ रही हैं। जिसे देखते हुए अब प्रोजेक्ट को तेजी से डेवलप करने का काम शुरू होगा।

Row houses

साउथ इंडिया में 'रो हाउसेज' का कॉन्सेप्ट काफी पॉपुलर रहा है। नॉर्थ इंडिया में चंडीगढ़ में भी यह कॉन्सेप्ट काफी सक्सेसफुल रहा और यह अब बाकी शहरों में में भी तेजी से पॉपुलैरिटी गेन कर रहा है। हालांकि, कीमत के मामले में ये बाकी ऑप्शंस से ज्यादा अफोर्डेबल होते हैं। अपार्टमेंट और बंगले का 'क्रॉस' कहे जाने वाले 'रो हाउसेज' में मिलने वाली इंडिपेंडेंस और 'कम्यूनिटी लिविंग' की फीलिंग भी इसे लोगों के बीच पॉपुलर बना रही है।

Fact file

-'रो हाउस' को आप एक ही फैमिली के लिए बने दो या तीन अलग-अलग यूनिट्स का कॉम्बिनेशन कह सकते हैं।

-ऐसे मकानों का आर्किटेक्चरल ट्रीटमेंट एक जैसा होता है और वे एक जैसे नजर आते हैं।

-आपको ऐसे मकानों में 'रेनवॉटर हार्वेस्टिंग' और घर को रोशन करने के लिए सोलर पावर का भी ऑप्शन मिलता है।

-ऐसे हाउसेज का सबसे बड़ा एडवांटेज यह है कि आप यहां अपनी प्राइवेसी मेंटेन रखते हुए भी कम्यूनिटी के साथ रह सकते हैं।

-'रो हाउस' खरीदने वालों को 'अनडिवाइडेड शेयर ऑफ लैंड (यूडीएस)' का एडवांटेज भी मिलता है, जो बेहतर फ्यूचर के लिए अच्छा होता है और इसकी रिटर्न वैल्यू भी अच्छी होती है।

पसंद आपकी, काम बिल्डर का

- रो हाउस आउटर एरिया में तैयार हो रहे हैं।

- इनमें खाली प्लॉट पसंद कराने के बाद उसपर आपकी पसंद का वन फ्लोर मकान डेवलप किया जाएगा।

- ख्भ् बाई भ्0, फ्0 बाई भ्0 और फ्0 बाई म्0 के प्लॉट पर रो हाउसेज को डेवलप किया जा रहा है

- बजट के हिसाब से आपको रो हाउस भ्0 से 7भ् लाख के बीच मिल सकता है।

- इसके लिए बिल्डर से बात कर एडवांस बुकिंग करानी होगी।

रो हाउस के लिए जो लोग डिमांड कर रहे हैं। उनको प्लेस पसंद करवाने के बाद उस पर रो हाउस डेवलप कर सेल किया जा रहा है।

पंकज चौबे, डायरेक्टर, एसएसबी बिल्डर्स

रो हाउस, मल्टी स्टोरी हर तरह के प्रोजेक्ट पर वर्क चल रहा है। लोग अब मेट्रो सिटी की तर्ज पर लाइफ स्टाइल चाह रहे हैं। कस्टमर्स की जैसी डिमांड होती है। उस तरह से प्रोजेक्ट तैयार कर हैंडओवर किया जाता है।

कन्हैया सिंह, एमडी केजीआर बिल्डर्स

Posted By: Inextlive