प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर 17 लाख 60 हजार रुपये खर्च हुए थे. सूचना के अधिकार आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी में यह पता चला है.


4017 गेस्ट हुए थे शामिलराष्ट्रपति सचिवालय की ओर से दी गई सूचना के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह में देश-विदेश के 4017 मेहमान शामिल हुए. टेंट, स्टेज, फर्नीचर और अन्य संबंधित चीजों पर कुल 17.60 लाख रुपये खर्च हुए थे. आरटीआई एक्टिविस्ट रमेश वर्मा को दिए जवाब में यह पता चला है. हालांकि सचिवालय ने सिलसिलेवार ढंग से खर्चो का ब्योरा देने से इन्कार कर दिया. सचिवालय अधिकारियों के मुताबिक क्योंकि वह इस प्रकार खर्चो का ब्योरा नहीं रखता इसलिए सूचना उपलब्ध नहीं कराई जा सकती है. हिसार निवासी के रहने वाले वर्मा ने नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री पद के शपथग्रहण समारोह में हुए खर्च और इसमे शामिल अतिथियों का ब्योरा मांगा था. आरटीआई एक्ट के तहत सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट (सीपीडब्ल्यूडी) के प्रेजिडेंट ऑफ द बोर्ड प्रॉपर्टी से यह जानकारी मिली है.कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं
अटल बिहारी वाजपेयी और चंद्रशेखर के बाद मोदी राष्ट्रपति भवन परिसर में शपथ लेने वाले तीसरे प्रधानमंत्री बने. शपथ समारोह में पड़ोसी देशों के शीर्ष नेता, देश के पूर्व राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सिने स्टार, कॉरपोरेट घरानों के प्रमुख और धार्मिक नेता शामिल हुए थे. राष्ट्रपति सचिवालय के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (सीपीआईओ) सौरभ विजय ने आरटीआई के जवाब में कह बताया कि प्रोग्राम्स पर खर्च आवंटित सालाना बजट से किया जाता है.

Posted By: Shweta Mishra