रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के प्रवक्ता ने कहा है कि पुतिन यूक्रेन में युद्ध विराम के लिए सहमत नहीं थे क्योंकि इस विवाद में रूस कोई पक्ष नहीं है.


प्रवक्ता के मुताबिक यूक्रेन के राष्ट्रपति के साथ फ़ोन पर बात में पुतिन ने सिर्फ़ इस बात पर ज़ोर दिया कि संघर्ष को कैसे ख़त्म किया जाए.इससे पहले, यूक्रेन के राष्ट्रपति पोरोशेंको ने कहा था कि पुतिन के साथ बातचीत में पुतिन रुस समर्थित विद्रोहियों के स्थाई युद्धविराम के लिए राजी हो गए हैं.यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में पिछले कुछ महीनों से सरकार और रूस समर्थित अलगाववादियों के बीच संघर्ष चल रहा है जिसमें दो हज़ार से अधिक मौतें हो चुकी हैं.राष्ट्रपति पोरोशेंको के कार्यालय ने कहा, "दोनों के बीच हुई बातचीत में डॉनबास क्षेत्र में स्थाई युद्धविराम पर सहमति हुई है. दोनों शांति के लिए साझा क़दम उठाने को तैयार हो गए हैं."ये घोषणा उस समय हुई जब अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा नेटो सम्मेलन में हिस्सा लेने से पहले एस्टोनिया में हैं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh