क्रिकेट की दुनिया के गॉड सचिन तेंदुलकर का नाम रिटायरमेंट लेने के बाद तो और ज्यादा चर्चित हो गया है. पहले तो बाजार में उनके नाम से कई चीजे आती थी पर अब उनके नाम व चेहरे वाला सिक्का भी बाजार में बिकने को तैयार है.


सिक्कों पर होगा तेंदुलकर का चेहरासचिन तेंदुलकर पर चांदी के विशेष सिक्के 14 मार्च को इस महान क्रिकेटर की मौजूदगी में मुंबई में लॉन्च होंगे. इन सिक्कों पर तेंदुलकर के चेहरे और नाम के अलावा उनके हस्ताक्षर भी होंगे. वैल्यूमार्ट गोल्ड एंड ज्वैल्स एंड डायमंड इंडिया 15,921 सिक्के लॉन्च करेगा, जो 1989 से 2013 तक 24 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान तेंदुलकर द्वारा बनाए टेस्ट रनों की संख्या भी है.स्विट्जरलैंड की कंपनी ने किए हैं तैयार
इस विशेष सिक्के में सबसे ऊपर तेंदुलकर का नाम होगा, जबकि सबसे नीचे 200वां टेस्ट मैच 2013 लिखा होगा. इस सिक्के पर उनका चेहरा और 'एसटी' लोगो भी होगा. यह चांदी का सिक्का 200 ग्राम का होगा जिसे स्विट्जरलैंड की कंपनी वालकांबी एसए ने तैयार किया है. तेंदुलकर के नाम पर चांदी के सिक्के पहले ही बाजार में उपलब्ध हैं. इनका वजन 20 ग्राम और 10 ग्राम है और इन पर उनकी तस्वीर और हस्ताक्षर भी हैं, लेकिन इस पर 200 की संख्या नहीं लिखी है जो टेस्ट करियर के दौरान उनके द्वारा खेले गए मैचों की संख्या है.Hindi news from Sports news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma