सचिन के जीवन में आवार्ड और अचीवमेंटे्स का सफर कभी नहीं रुकेंगे जब तक ये महान खिलाड़ी जीवित तब तक इसे सम्मान मिलता रहेगा. इस बार मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 7 के लिए सचिन को अपना आइकन खिलाड़ी बनाया है.


युवाओं को मिलेगा फायदाआईपीएल की प्रेजेन्ट चैंपियन मुंबई इंडियंस ने वेडनसडे को गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर को 16 अप्रैल से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण से पहले अपना 'आइकन' खिलाड़ी बनाया है. टीम की मालिक नीता अंबानी ने एक बयान में कहा, 'हमें खुशी है कि सचिन मुंबई इंडियंस के आइकन होंगे. हमें यकीन है कि टीम के युवाओं को उनके मार्गदर्शन का फायदा मिलेगा. सचिन मुंबई इंडियंस का इमपॉर्टेंट हिस्सा हैं. पिछले साल हमने आईपीएल और चैंपियंस लीग जीतकर उन्हें माकूल विदाई दी.शुरुआत से हैं साथ
वहीं 'तेंदुलकर ने कहा, 'मैं शुरू से ही मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहा हूं और यह जुड़ाव जारी रहने की मुझे खुशी है. यह सीजन मेरे लिए अलग अनुभव होगा और मैं अनुभवी सहयोगी स्टाफ के साथ मिलकर अपना अनुभव युवाओं के साथ बांटने को बेताब हूं.' तेंदुलकर आईपीएल के पहले सत्र से मुंबई इंडियंस के आइकन खिलाड़ी थे.Hindi news from Sports news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma