गॉड ऑफ क्रिकेट मुलतान के सुलतान और टीम इंडिया की दीवार तीनों ही ईएसपीएन की अवॉर्ड्स कैटेगरीज में हुए हैं नॉमिनेट.


किस आवॉर्ड को पाने के लिए हुए हैं नॉमिनेटक्रिकेट की दुनिया में भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर और अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से दुनिया के हर बॉलर के मन में खौफ पैदा करने वाले वीरेंद्र सहवाग क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएन- क्रिकइंफो के 'क्रिकेटर ऑफ द जनरेशन' अवॉर्ड के नॉमिनी होंगे. वहीं टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ इसी वेबसाइट की एक और कैटेगरी 'कंट्रीब्यूशन टू क्रिकेट' के लिए नॉमिनेट किए गए हैं.50 ज्यूरी मेंबर्स
वेबसाइट ने अपने 7वें एनुअल अवार्ड्स के लिए इन दो कैटेगरीज को अनाउंस किया है. सचिन, सहवाग और द्रविड़ के अलावा इस लिस्ट में जैक्स कैलिस, शेन वार्न, ब्रायन लारा और मुथैया मुरलीधरन भी हैं. ये आवॉर्ड ईएसपीएन की 20वीं एनीवर्सरी पर कंडक्ट कराए जा रहें हैं. इस आवॉर्ड शो में विनर का फैसला प्रेजेन्ट व फॉर्मर क्रिकेटर्स और लीडिंग स्पोर्ट्सराइटर्स की 50 मेंबर्स वाली ज्यूरी डिसाइड करेगी. ज्यूरी नॉमिनेटेड प्लेयर्स के पिछले 20साल के परफॉर्मेंस को रिव्यू करके ही विनर का फैसला करेगी. वहीं जीतने वाले को रैनॉ की कार गिफ्ट दी जाएगी.Hindi news from Sports news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma